बांगरदा (खरगोन) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरदा में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्र के स्वास्थ्य कर्मचारी सोनाचरण पटेल, श्रीमती सीमा पाल, कुमारी सारिका जमरे ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। एवम प्राथमिक उपचार की औषधियां प्रदान की। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी सोनचरण पटेल ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य शिविर के दौरान मरीजों का रक्तचाप एवं सामान्य बीमारियों का परीक्षण किया गया। एवं उपचार संबंधी सलाह प्रदान की गई। एवं स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध दवाइयां निशुल्क प्रदान की गई। महिला कर्मियों द्वारा महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर गर्भवती माताओं को पोषण संबंधी जानकारियां दी गई किशोरी बालिकाओं को सेनेटरी नेपकिन उपयोग करने की सलाह प्रदान की गई।एवम स्वच्छता संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया। साथ ही तंबाखू से होने वाले रोगों की जानकारी से अवगत कराया गया। इस अवसर पर आशा कार्यकर्ता श्रीमती रेवा फुलकर, श्रीमती वंदना मालाकार, श्रीमती हसीना बी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती आरती शर्मा, ज्योति गंगराड़े एवं अनिता कनाडे उपस्थित थे।
Posted inMadhya Pradesh