झाझा-नगर परिषद चुनाव को लेकर आचार संहिता का पालन नामांकन केंद्र पर लागू हो इसको लेकर धारा 144 लागू किया गया है लेकिन पदाधिकारी की सुस्ती के कारण धारा 144 के नियम का उल्लंघन साफ तौर पर सोमवार को देखने को मिला। एक तरफ नगर परिषद चुनाव को लेकर प्रशासन हर तरफ की तैयारी कर लोगों को आचार संहिता का पालन करवाने के लिये जुटे हुये है जिसके लिये शहर में प्रत्याशियों को पोस्टर बैनर को उखाड़ कर यह दर्शाने का काम कर रहे है नगर परिषद चुनाव में आचार संहित का पालन प्रशासन की ओर से करवाया जा रहा है लेकिन वही दूसरी ओर चुनावी कार्य में नियुक्त किये गये पदाधिकारी आचार संहिता का पालन करवाने में कितने सक्षम है यह सोमवार को देखने को मिला। मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद तथा वार्ड सदस्य के लिये अलग अलग बनाये नामांकन केंद्र पर भारी भीड़ समर्थकों की जुटी हुई थी। नामांकन केंद्र पर अभ्यर्थीयों के साथ पहुॅचे समर्थक धारा 144 के नियमोें को ताक पर रखे हुये थे तो वही आर्दश आचार संहिता के लिये नियुक्त किये गये पदाधिकारी श्रीनिवास सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी हाथों पर हाथ रखे बैठे हुये थे। नामांकन केंद्र पर आचार संहिता का उल्लंघन किये जाने के मामलें सहाकय निर्वाची पदाधिकारी से पूछे जाने पर उन्होनें बताया कि मतदान केंद्र पर धारा 144 का नियम का शत प्रतिशत पालन हो इसके लिये पुलिस को सूचना दे दी गई है।
Posted inBihar