मां झाझा लखी डिजिटल सिनेमा हॉल के प्रोपराइटर ने दा केरला पिक्चर देखने के लिए जमुई जिला के सभी बेटियों को केरला मूवी देखने का अनुरोध किया है, मा लक्खी सिनेमा हॉल के प्रोपराइटर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जमुई जिला के तमाम उन बेटियों से अनुरोध करते हैं कि मां लक्की डिजिटल सिनेमा हाल बस स्टैंड द केरला मूवी देखने जरूर आए, उन्होंने खासकर स्कूल कोचिंग सेंटर पढ़ने वाली बच्चियों स्कूल के प्रधानाध्यापक, कोचिंग संचालक, एवं अन्य संगठन में काम करने वाली लड़कियों महिलाओं को 50% भारी छूट दिया गया है, पिक्चर शो का समय रहेगा 11:00 बजे सुबह से 2:00 तक, एवं दूसरी शो समय रहेगा 2:00 से 4:00 बजे तक, मां लक्खी डिजिटल सिनेमा हॉल सभी सुविधाओं से लेस है, द केरला स्टोरी एक दिल को झकझोर देने वाली पिक्चर है, इस पिक्चर में धर्मांतरण, लड़कियों को शोषण बलात्कार जैसे, एक रहस्य भरी कहानी का पिक्चर है जो लड़कियों को आत्मनिर्भर एवं हर काम सोच समझ कर करनी चाहिए, एवं अपने धर्म कर्म के प्रति सचेत रहें
Posted inBihar