तस्करी के इस मामले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और अंडरवर्ल्ड कनेक्शन भी सामने आया है । ऑपरेशन समुद्रगुप्त के तहत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अलग-अलग एजेंसी के साथ मिलकर 1 साल में 40000 करोड़ की ड्रेस पकड़ी है। * हाजी अली चला रहे हैं सिंडिकेट। आई एस आई का यह नया दाऊद हाजी अली अब इंडियन एजेंसी के रडार पर है। ड्रग्स को समुद्र के रास्ते अलग-अलग रूट के जरिए भारत में अलग-अलग पोर्ट पर भेजा जा रहा है। *2022 में ऑपरेशन लांच किया गया था। इंडियन नेवी की मदद से सबसे पहला ऑपरेशन हमने फरवरी 2022 में लांच किया था । पहली बार NCB की टीम समुद्र के अंदर गई थी और नेवी के साथ मिलकर पहली बार 700 किलो ड्रग्स पकड़ा था। संजय किशोर ने बताया हमने भारतीय नौसेना और कोस्टगार्ड की मदद से ऑपरेशन शुरू किया है।
Posted inUncategorized