देवघर के बचपन प्ले स्कूल में शुक्रवार को मदर्स डे मनाया गया स्कूल की संचालिका रूपश्री के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शहर की गन्ने मान महिलाएं और किन्नर समाज की महिलाएं भी मौजूद रहे मौके पर सभी महिलाओं को सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में महिलाओं के सम्मान में बच्चों ने गीत और नृत्य प्रस्तुत किए मौके पर महिलाओं ने कहा कि मां से बढ़कर कुछ नहीं है मां पहली पाठशाला है और आजीवन मां बच्चों को सिर्फ देना जानती है किन्नर समाज की मुखिया रोज मौसी ने कहा कि किसी मां के पेट से इन्होंने भी जन्म लिया है इनके बच्चे नहीं है लेकिन मां क्या होती है और मां का दर्द क्या होता है यह अच्छी तरह से जानती हैं आज मदर्स डे पर इन्हें सम्मान मिला जिसको लेकर यह अपना खुशी प्रकट कर रही हैं वही संचालिका रुपाश्री ने कहा कि बच्चों के प्रथम पाठशाला मां होती है मां बच्चों को संस्कार देती है मां बच्चों को लालन-पालन करती है और मां पूरी उम्र बच्चों के सुख-दुख बढ़ती रहती है। देवघर देवीपुर से अरविन्द यादव की रिपोर्ट
Posted inJharkhand