पलामू – पार्टी ऑफ इंडिया एवं झारखंड राज्य ऑटो चालक महासंघ के द्वारा मेदिनीनगर टेंपो स्टैंड के…

आज दिनांक 13 मई 2023 को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले)एवं झारखंड राज्य ऑटो चालक महासंघ के द्वारा संयुक्त तत्वाधान में मेदिनीनगर टेंपो स्टैंड के प्रांगण में आपातकालीन बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता आरपीआई के प्रदेश अध्यक्ष सह मजदूर नेता राकेश सिंह ने की जबकि संचालन झारखंड राज्य ऑटो चालक महासंघ के पलामू अध्यक्ष रमाकांत दुबे ने की। बैठक में ऑटो चालक सूरज कुमार साहू को रेडमा चौक पर पुलिस के जवान जितेंद्र जी द्वारा बेरहमी से पिटाई की गई मामले पर सर्वसम्मति से कड़ी निंदा की गई बैठक को संबोधित करते हुए मजदूर नेता राकेश सिंह ने कहा कि मुख्य रूप से नगर निगम महापौर द्वारा अवैध तरीके एवं गैर कानूनी ढंग एवं दबंगई से पिंक बस का परिचालन किया गया है जो घोर निंदनीय है पिंक बस महिलाओं के लिए चलाया जा रहा है और इस बस में जो भी कर्मचारी ड्राइवर काम कर रहे हैं वह पुरुष है जबकि महिलाओं को प्राथमिकता देनी चाहिए थी बस का रजिस्ट्रेशन भी नहीं है साथ ही परमिट को भी दरकिनार कर दिया गया है कहे तो पूरे यातायात कानून परिवहन कानून तोता के पर रखकर पिंक बस का परिचालन किया जा रहा पिंक बस का रूट भी निर्धारण नहीं है की कौन सी बस कितने नंबर की बस किस रूट में चलेगा इसका निर्धारण भी नहीं हुआ है साथ ही आमतौर पर सारे बस को एक ही रूप में चलाया जा रहा है तथा रांची रोड में नगर निगम से बाहर b.ed कॉलेज के आगे तक बस का परिचालन प्रशासन के मिलीभगत से दबंगई के तहत हो रहा है, साथ ही जीएलए कॉलेज रोड में नगर निगम से बाहर रजवाडीह जमुने ग्राम तक, सिंगरा रोड में बस का परिचालन ग्रामीण क्षेत्र पाटन मोर तक किया जा रहा है इतना ही नहीं पलामू जिला प्रशासन के द्वारा यातायात कानून को ताक पर रखकर निजी स्वार्थ में पैसा के वसूली के लिए नो एंट्री जोन में प्रतिबंधित क्षेत्र कचहरी एवं ओवरब्रिज, उपायुक्त आवास, छः मुहान, हॉस्पिटल चौक बस स्टैंड रोड आमतौर पर भारी वाहनों ट्रक बस के धड़ल्ले से चलने पर पूरा शहर जाम का सामना करना पड़ता है आवाम छात्र मजदूर नौजवान व्यवसाई सभी त्रस्त हैं यातायात कानून नग्न स्थिति में है जिसका कोप का भाजन, प्रतारण ,शोषण, पुलिस के जवानों के द्वारा मारपीट का शिकार बेरोजगार निरीह ऑटो चालक बने हुए हैं साथ ही नगर निगम द्वारा ऑटो चालकों से स्टैंड में नगर निगम टैक्स की वसूली की जाती है परंतु स्टैंड में गंदगी का अंबार भरा हुआ है शौचालय ,पानी, बिजली की व्यवस्था नग्नय है जो घोर निंदनीय है प्रशासनिक कानून के नाम पर चारों तरफ अराजकता भ्रष्टाचार अवैध वसूली का खेल जमकर चल रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरे से खाली नहीं है ऐसी स्थिति को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया एवं झारखंड राज्य ऑटो चालक महासंघ कतई बर्दाश्त नहीं करेगा इसको उपरोक्त सारे अराजकता एवं भ्रष्टाचार ऑटो चालकों के शोषण के खिलाफ दिनांक 16 मई 2023 को उपायुक्त महोदय पलामू के कार्यालय के समक्ष सांकेतिक प्रदर्शन के माध्यम से मांग पत्र सौंपा जाएगा तथा 48 घंटा के बाद मांगों की पूर्ति नहीं होने पर दिनांक 19 मई 2023 को मेदनीनगर छः मुहान के साथ-साथ पूरे शहर में मशाल जुलूस रूपी आंदोलन कदम उठाया जाएगा आवश्यकता पड़ने पर यह आंदोलन सड़क से संसद तक चलाया जाएगा। जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन एवं नगर निगम का होगा। इस अवसर पर मदन सिंह विजय ठाकुर ,मोहम्मद गोल्डन, रविंदर कुमार बिट्टू खान, जीतन राम, बीटन कुमार, इम्तियाज अंसारी सहित सैकड़ों ऑटो चालक उपस्थित थे

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *