औरंगाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें शिक्षा विभाग की पोल खोल कर रख दिया है. मामला है देव प्रखंड के बेढ़ना गांव स्थित मध्य विद्यालय की जहाँ उपस्थिति बढ़ाकर नही भेजने का खामियाजा एक शिक्षिका को ऐसा भुगतना पड़ा कि गुस्से में आकर प्रधानाध्यापक ने उसे न सिर्फ अभद्र बातें कही बल्कि कैरियर चौपट करने की बात कहते हुए थप्पड़ तक जड़ दिया। इसी मामले को लेकर औरंगाबाद के देव प्रखंड के बेढ़ना गांव स्थित मध्य विद्यालय में पदस्थापित शिक्षिका गीता कुमारी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर अभद्र व्यवहार करने एवं चांटा मारने का आरोप लगाया है। शिक्षिका ने बताया कि वह विद्यालय की मध्याह्न भोजन प्रभारी है और उनके द्वारा प्रतिदिन मध्याह्न भोजन की उपस्थिति भेजने की जिम्मेवारी है और वह अपना काम ईमानदारी से करती है।परंतु विद्यालय के प्रधानाध्यापक युनुस अंसारी द्वारा मध्याह्न भोजन के बच्चों की उपस्थिति 170 से बढ़ाकर 250 भेजने का दबाव बनाया गया। लेकिन जब उनकी बात नहीं मानी गई तो अभद्रता से पेश आते हुए थप्पड़ जड़ दिया गया। शिक्षिका द्वारा इसकी सूचना ढीबरा थाने को भी दी और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। विद्यालय की अन्य शिक्षिकाओं ने भी प्रधानाध्यापक पर कई आरोप मढ़ डालें। विद्यालय में हंगामा की जानकारी मिलने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय शंकर दुबे ने पूरे मामले की जांच की और प्रधानाध्यापक को दोषी पाते हुए कार्यवाही के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को अपनी रिपोर्ट भेजी है।वही प्रधानाध्यापक युनुस अंसारी ने खुद को इस आरोप से अलग करते हुए उसे झूठा एवं मनगढ़ंत करार दिया है
Posted inUncategorized