खैर
विद्यालय में छत के ऊपर से निकल रही हाई टेन्शन
कभी भी घट सकती कोई बड़ी दुर्घटना
मामला तहसील खैर क्षेत्र के गोमत प्राथमिक विद्यालय का है जहाँ बिजली की हाइटेंशन
लाइन शिक्षा रूम की छत के ऊपर से जा रहे है…जिससे कभी भी कोई बड़ी गुरघटना घटा सकती है… वहीं प्रधानाध्यापक रामबाबू सिंह का कहना है कि उनके विद्यालय में करीब 244 बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं..जबकि प्राथमिक विद्यालय के परिसर और प्रांगण के ऊपर से विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते 11 हजार हाईटेंशन लाइन का तार प्राथमिक विद्यालय के ऊपर से गुजर रहा है….साथ ही प्रधानाधपक ने बताया कि कई बार विद्युत विभाग को लिखत में अवगत कराया है लेकिन ध्यान नही दिया गया….वही हाईटेंशन लाइन के चलते बरसात के मौसम में स्कूल में लगे लोहे के जंगले सहित स्कूल की बिल्डिंग में कई बार करंट आ चुका है और बड़ा हादसा होने से टला है।