मथुरा
उमाशंकर शर्मा की रिपोर्ट
गिरफ्तार हुए निलंबित डूडा परियोजना अधिकारी
मथुरा पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
प्रदेश की योगी सरकार की भ्रष्टाचार को लेकर चल रही zero-tolerance की कार्रवाई के अंतर्गत मथुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रोहतक हरियाणा से निलंबित परियोजना अधिकारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है…बता दे की जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा के तत्कालीन परियोजना अधिकारी रमेश कुमार कौशिक पुत्र लाधू राम निवासी पल्लवपुरम मेरठ को सदर बाजार थाना की पुलिस टीम ने 9 जुलाई को जिलाधिकारी के आदेश पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के अंतर्गत गिरफ्तार किया है…बताया जाता है की डूडा के परियोजना अधिकारी रहे रमेश कुमार कौशिक ने मैसर्स एपैक्स कंस्ट्रक्शंस के सुपरवाइजर महावीर प्रताप सिंह पुत्र रामस्वरूप निवासी नवनीत नगर से एफडीआर रिलीज कराने के लिए डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी….इसके अलावा मथुरा गोकुल महावन आदि में उक्त फर्म द्वारा कराए गए विकास कार्यों में भी उनके द्वारा 5 लाख की कमीशन मांगी गई…बताते चले की महावीर प्रताप ने उधार लेकर ₹50 हजार रमेश कौशिक को दे दिए उसके बाद भी उन्होंने एफडी रिलीज नहीं की। इस बीच लेन देन की रिकॉर्डिंग कर ली गई और
परेशान होकर महावीर ने शपथ पत्र और पेन ड्राइव सहित लिखित शिकायत जिलाधिकारी को की….वही उनके आदेश पर 9 जुलाई को सदर बाजार थाना में मुकदमा दर्ज हुआ और सीओ सिटी अभिषेक तिवारी ने मामले की विवेचना की…