भिण्ड जिले में एक के बाद एक पंचायतों के भ्रस्टाचार खुल रहे हैं परन्तु अधिकारी जांच के नाम पर मोटी कमाई करने में जुटे हैं अधिकारियों को पंचायतो की शिकायतें आने पर कमाई का मौका मिल जाता है भिण्ड जिले में पहले नंबर पर आने वाली भ्रष्ट पंचायत ग्राम पंचायत एंडोरी है जिसमें अधिकारियों ने जाँच के नाम पर पंचायत में कोई भी कार्यवाही नहीं की है मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड के द्वारा सरपंच – सचिव को दिनाँक 15/04/2023 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और चार दिन का समय देकर बोला गया था कि प्रारंभिक जाँच में पायी गई है वसूली योग्य राशि 1137945/- ग्यारह लाख सेतीस हजार नौ सौ पैंतालीस रुपये है जो चार दिन में पंचायत खाते में तुरंत जमा कराएं परन्तु सरपंच ने प्रशासन को ठेंगा दिखा दिया, इस भ्रष्टाचार की खबर मीडिया के द्वारा कई बार चलाई जा चुकी है परन्तु अधिकारियों के कान बंद है, अभी हाल ही में एंडोरी पंचायत मे मनरेगा के कार्यो को JCB मशीन से कराने की कोशिश की जा रही थी तो एंडोरी पंचायत के ग्राम रतेकापुरा निवासी नरपत सिंह गुर्जर ने JCB रोकने का प्रयास किया तो उसके साथ दबंगों ने उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया, उसके सर मे सरिया मार दिया जिससे पीड़ित को गंभीर चोट आई थी जिसकी थाना एंडोरी में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज है, पीड़ित एक्स आर्मी मेन है, ग्रामीणों के द्वारा लगातार अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है जिसमें अभी हाल ही में कलेक्टर भिण्ड ने तो शिकायतकर्ताओ को ही धमकी दे डाली कि बार बार आ जाते हो दौनों पार्टी को जेल में डाल दूँगा, नहीं जा कर चुप चाप घर बैठो मे अपने हिसाब से कार्य करूंगा, बस यही हाल अटेर की ग्राम पंचायत महापुर, व रैपुरा पंचायत का है शिकायत कर्ता शिकायत तो करते हैं परन्तु कार्यवाही आज तक नहीं हुई मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड, मनोज सरियाम जी (आईएएस) के द्वारा तत्काल जाँच के लिए आदेश किए परन्तु जाँच अभी तक नहीं हुई क्योंकि अधिकारी खुद भ्रष्टाचार करवाते हैं अब देखते हैं कि इन पंचायतो पर जिले से कार्यवाही होती है या नहीं या फिर भ्रस्टाचार के मुद्दे को ऊपर तक ले जाना पड़ेगा! 1. वाईट – श्री मनोज सरियाम जी (आईएएस) CEO जिला पंचायत भिण्ड, 2. वाईट – नरपत सिंह गुर्जर (पीड़ित), 3. वाईट – ग्रामीण ग्राम पंचायत एंडोरी, 4. FIR थाना एंडोरी, 5. नोटिस जिला पंचायत भिण्ड,
Posted inMadhya Pradesh