ग्राम बामोरी हसनपुर से डायल-100 पर लडाई झगडे के सूचना पर मौके पर पहुचकर घायल छत्रपाल उर्फ सतपाल निवासी ग्राम बामौरी हसनपुर को 108 की सहायता से ईलाज हेतु बासौदा अस्पताल रवाना किया गया जहाँ पर डाक्टर द्वारा छत्रपाल उर्फ सतपाल मैना को मृत घोषित कर दिया गया , परिजनों और मुखबिरों से घटना के संबंध में पूछताछ की तो ग्राम के सुनील कुशवाह , जितेन्द्र कुशवाह, मोहर सिंह कुशवाह, रामेश्वर उर्फ गोलू कुशवाह, के द्वारा कुल्हाडी ,कतरना व डण्डा से मारपीट करना बताया मौके पर आरोपीयो के विरूध्द अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया मामले का खुलासा – प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला विदिशा दीपक कुमार शुक्ला एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय समीर यादव, एवं विकास पाण्डेय के मार्गदर्शन मे मामले का बारीकी से जांच करने हेतु थाने से टीम गठित की गई पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना पर हत्या के आरोपीगयो सुनील कुशवाह, जित्तू कुशवाह, मोहर सिंह कुशवाह, रामेश्वर उर्फ गोलू कुशवाह को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, जिन्होने मृतक छत्रपाल उर्फ सतपाल की हत्या करना कबुल किया , गिरफ्तार आरोपियो को माननीय न्यायालय बासौदा पेश किया गया , इसमें विशेष भूमिका निरीक्षक एच.के. लोहिया, उपनिरीक्षक रणवीर सिंह जाट एवं संतोष भार्गव , पंकज चौधरी , चन्द्रभान सिंह, आशीष कुमार, शिवम परिहार , दीपेश कुर्मी इत्यादि की रही
Posted inMadhya Pradesh