स्क्रिप्ट। गोवर्धन पूजा विकास समिती निंघा की ओर से श्री गोवर्धन प्रतिष्ठा प्राण समारोह, कलश यात्रा एवं नर नारायण सेवा निंघा एरोड्रम मैदान में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर पश्चिम बंगाल हिंदी प्रकोष्ठ के सचिव मनोज यादव ने कहा कि लंबे समय से यहां के लोगों की मांग थी यहां पर श्री कृष्ण के पशुपालकों के रक्षक स्वरूप यानी गोवर्धन की मंदिर की स्थापना की जाए सिर्फ यादव समुदाय के लोग ही नहीं सभी समुदाय के लोगों ने इस मंदिर की स्थापना में सहयोग किया है विशाल बाउंड्री का भी निर्माण किया गया उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह मंदिर जिले के सभी पशुपालकों के लिए एक केंद्रीय स्थल के रूप में उभर कर सामने आएगा इसके साथ ही उन्होंने एक पशु चिकित्सालय बनाने की जरूरत पर भी बल दिया और कहा कि यहां पर आने वाले समय में जिले के सभी पशुपालक आएंगे और अपनी समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श करेंगे उनका कहना था कि धर्म के साथ-साथ यह स्थान पशुपालकों के लिए भी रोजगार के दृष्टिकोण से भी एक महत्वपूर्ण स्थान बनेगा। इस मौके पर रुपेश यादव, सिंटू भूईया, सदन सिंह, के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे
Posted inUncategorized