आगर मालवा – स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अंतर्गत महाविद्यालय में हुआ आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण …

आगर-मालवा, 6 मई। स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में प्राचार्य डॉ जी.सी. गुप्ता के मार्गदर्शन में स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सब इंस्पेक्टर श्री संजय सिंह राजपूत द्वारा संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार का उदाहरण देकर आत्मरक्षा संबंधी बहुत ही संक्षेप में किंतु सारगर्भित जानकारी से हुआ। महिला थाना आगर मालवा के सहायक निरीक्षक श्री आशा लकवाल ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गूर बताते हुए छात्राओं को अभ्यास भी कराया। सुश्री लकवाल ने आकस्मिक सुरक्षा सहायता हेतु दूरभाष नंबर भी दिए। पोस्टर प्रदर्शन से भी छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। अगले वक्ता के रूप में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुश्री पल्लवी शुक्ला ने कहा कि परीक्षाओं की तैयारी के साथ ही छात्राओं को अपने लक्ष्य की ओर सदैव ध्यान रखते हुए ,उसे प्राप्त करने के लिए सतत प्रयत्नशील रहे। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में सुसनेर नगर के टी आई श्री विजय सागरिया ने साइबर सुरक्षा के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी तथा उनसे बचने के उपाय बताएं। जिससे अनावश्यक मानसिक एवं आर्थिक प्रताड़ना से बचा जा सके। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं रासेयो स्वयं सेवक सहित डॉ आर व्ही गुप्ता ,रमेश जमरा ,राम कुमार अंजोरिया, श्रीमती आरती नगर, सुश्री आकांक्षा श्रीवास्तव,डॉ रेखा चंद्रपाल, डॉ. कमल जटिया, राज कमल नर्गेश,सुश्री सीमा मुवेल, काशीराम प्रजापति,मुकेश कुमार दांगी,श्रीमती श्रद्धा पांडे ,मनोज कुमार दुबे, नीरज भावसार, अनिल कुमार,गणेश सोनी , नितेश राठौर आदि उपस्थित रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *