सुहागपुर विधानसभा के हर गांव हर क्षेत्र में लोकप्रिय जनप्रिय कर्मठ मिलनसार दबंग जनता के प्रत्येक मुद्दों को उठाने वाले राजकुमार रघुवंशी सोहागपुर तहसील की जनता की पहली पसंद माने जाते हैं आप 20 वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में जुड़े हैं सोमनाथ मजदूर किसान आदिवासी संगठन के माध्यम से आदिवासी अंचल जनता की समस्या उठा रहे हैं जिला स्तर पर कई विशाल ऐतिहासिक रैली भी समस्याओं को लेकर निकाली गई श्री राजकुमार रघुवंशी कहते हैं अगर जनता कहेगी तो मैं तत्पर होकर चुनाव मैदान मैं उतरूंगा श्री रघुवंशी बताते हैं उनका प्रथम और आखरी लक्ष्य है सुहागपुर विधानसभा क्षेत्र की आम जनता की समस्या को प्रमुखता से हल करवाना सुहागपुर अंचल में एक बात प्रमुखता से जन चर्चा में चल रही है जिसका कोई नहीं होता है उसका राजकुमार रघुवंशी होता है यह बात चरितार्थ हो गई है सोमनाथ मजदूर संगठन द्वारा 12 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया जिनमें कई जोड़ों के माता-पिता नहीं थे उनका कन्यादान राजकुमार रघुवंशी जी ने सपरिवार किया जिसकी समस्त आदिवासी समुदाय ने हृदय से प्रशंसा की उल्लेखनीय है आदिवासी समुदाय में रघुवंशी जी की गहरी खासी घुसपैठ है और शाहपुर तहसील का आप जनप्रिय चेहरा माने जाते हैं
Posted inMadhya Pradesh