झारखंड के धनबाद रेलवे स्टेशन होकर चलने वाली आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है. रेलवे के इस निर्णय से आसनसोल-वाराणसी रूट पर यात्रा करने वाले लोगों को काफी परेशानी होने वाली है. बारह दिन तक अप व डाउन में इस ट्रेन का परिचालन नहीं किया जाएगा. इस रूट की यह एक महत्वपूर्ण ट्रेन है. आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस होने के कारण इसमें किराया कम है लिहाजा लोग इस ट्रेन से यात्रा को वरीयता देते हैं.रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल में ट्रैफिक और पावर ब्लॉक के कारण परिचालन प्रभावित रहेगा. रेलवे के द्वारा 6, 9, 13, 16, 23, 25, 30 मई व 1, 8, 10, 15, 17 जून को ट्रैफिक और पावर ब्लॉक किया जा रहा है, लिहाजा इन तारीखों को गाड़ी संख्या 13553/13554 आसनसोल-वाराणसी-आसनसोल मेमू एक्सप्रेस रद्द रहेगी. इस ट्रेन के यात्रियों को दूसरे विकल्प के बारे में विचार करना होगा.
Posted inJharkhand