सौसर महिला बाल विकास के आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों के मिड डे मील पर डाका बच्चों के स्वास्थ्य से हो रहा खिलवाड़ भोजन के जांच की उठी मांग मिन्यु के हिसाब से नही दे रहे मिल घटिया खाना दे रहे जिम्मेदार अधिकारियो की भूमिका संदिग्ध घर से भोजन लेकर जाना बच्चों की मजबूरी जिम्मेदार भी खाना टेस्ट करने को नही तैयार बच्चों की संख्या से भी कम दे रहे खाना परियोजना अधिकारी के ऑफिस से महज कुछ दूरी स्थित आंगनवाड़ी का यह हाल तो ग्रामीण क्षेत्र की क्या होंगी हालात जिम्मेदार अधिकारी नही करते कभी विजिट सुधार करने की बजाय एक ही आँगनवाडी कार्यकर्ताओ को नोटिस देकर झाड़ रहे पल्ला अन्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सुपरवाइजर को नोटिस क्यों नही अधिकारी बना रहे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पर दबाव छुट्टी पर परियोजना अधिकारी मीडिया को जानकारी देने नही कोई जिम्मेदार मौजूद नहीं एक और जहा सरकार महिला बाल विकास विभाग में कई योजना चला रही है ,तो मिड डे मील के नाम पर बच्चों को पोषक तत्वों से भरपूर खाना देकर वाहवाही लूटने में मशगूल है तो करोड़ो अरबो की इन योजवाओ का ज़मीनी स्तर पर क्रियान्वयन को जिम्मेदार पलीता लगाते नजर आ रहे है तो छोटे छोटे बच्चों के खाने पर डाका डालते नजर आ रहे है. तो आंगनवाड़ी में आनेवाले बच्चो के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते नजर आ रहे है
Posted inMadhya Pradesh