कैमूर जिले के लिक्षवी भवन में बुधवार को सरपंच, सचिव, न्याय मित्र और उप सरपंच को ग्राम कचहरी के सफल संचालन और अन्य कानूनी पहलू की जानकारी देने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में सेवानिवृत्त ADJ श्याम बिहारी राय और ओमप्रकाश सिंह ने ग्राम कचहरी के सदस्यों को ग्राम कचहरी के सफल संचालन को लेकर कई कानूनी एवं तकनीकी जानकारी दी। पूर्व ADJ ने परिवाद दर्ज करने, नोटिस जारी करने के अलावा गवाह से गवाही दर्ज करने और ऑर्डर शीट लिखने की जानकारी दी। इस मौके पर सरपंच चंद्रिका राम, इंदु देवी, मीरा देवी, अनीता सिंह, नंदकिशोर प्रसाद, तथा न्याय मित्र लक्ष्मीकांत तिवारी धीरेंद्र कुमार सिंह नेहरू गोंड इंद्रवासी देवी, संध्या देवी, उपेंद्र पांडेय, शिव शंकर सिंह, शिवानंद पांडेय, ममता कुमारी प्रियबदा पाठक सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Posted inBihar