उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में लगा नुमाइश मेला आम जनता के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मेले में लगे झूलों में छोटे बच्चों के साथ साथ महिलाओं द्वारा भी जमकर लुफ्त उठाया जा रहा है। किच्छा के इंदिरा गांधी खेल मैदान में लगे नुमाइश मेले में लगातार लोगों की भीड़ उमड़ रही है। मेले में राजस्थान से आए ऊंट की छोटे-छोटे बच्चों द्वारा जमकर सवारी की जा रही है। मेला आयोजकों द्वारा ऊंट को सुंदर तरीके से सजाए जाने के चलते ऊंट की सवारी बच्चों की पहली पसंद बन गया है। नुमाइश मेले में हवाई झूला, कोलंबस झूला, ब्रेक डांस झूला, सर्कस, काला जादू, इलेक्ट्रिक रेलगाड़ी, मिकी माउस आदि झूलों का लोगों द्वारा जमकर लुफ्त उठाया जा रहा है। आयोजकों ने बताया कि मेले में आने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए मेले के प्रत्येक कोने में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं तथा घर पर काम आने वाले रोजमर्रा के समान एवं वस्तुएं कम दामों पर उपलब्ध हैं। नुमाइश मेले में महिलाओं द्वारा साज श्रृंगार के अलावा घर को सजाने वाली वस्तुओं की भी जमकर खरीदारी की जा रही है। फिलहाल किच्छा में लगा नुमाइश मेला स्थानीय जनता के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
Posted inMadhya Pradesh