छिंदवाड़ा जिले का अजीबो गरीब मामला आया सामने!एक निजी कंपनी के द्वारा लोन की किस्तें न भरने पर कंपनी के एजेंटों और मैनेजर के द्वारा दलित परिवार के घर में लिख दिया कि यह संपत्ति सेल्टर इंडिया कंपनी में जप्त है,कोई लेन देन न करें!आपको जानकर हैरानी होगी कि कैसे सेल्टर इंडिया के गुंडो के द्वारा घर में घुसकर गाली गलोच किया गया, और दलित परिवार को जातिसूचक शब्द बोलकर मोह्हले में हंगामा किया! प्रार्थी गुलाबरा निवासी निमेश ब्रम्हे ने बताया कि उसने 2020 में दो किस्तों में ग्यारह लाख रुपए का लोन दोने, पत्तल बनाने की मशीनों के लिए लिया था! जिसकी किस्तें नियमित रूप से चल रही थी,लेकिन निमेश का व्यापार नही चल पाया,जिससे उसकी 3 माह की किस्तें नही दे पाया!जिसके कारण कंपनी ने बिना नोटिस दिए ही घर की दीवारों में आइल पेंट से आपत्तिजनक लिखकर निमेश को आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है!इसकी शिकायत सीएसपी से भी की गई लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला न ही कोई कठोर कार्यवाही की गई! पीड़ित ने बताया कि वह समाज में और परिवार में असहज महसूस कर रहा है! और प्रशासन से कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है!
Posted inMadhya Pradesh