दमोह – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर रोपे गए पौधे और ट्री गार्ड गायब, अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है भारत माता पार्क I

दिनेश शुक्ला ब्यूरो रिपोर्ट दमोह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर रोपे गए पौधे और ट्री गार्ड गायब, अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है भारत माता पार्क
एंकर-अपनी दुर्दशा पर आज आंसू बहा रहा है लाखों रुपए की लागत से बनाया गया भारत माता पार्क गत वर्ष 2021 सितंबर माह में रोपित किए गए 10 से 12 फुट ऊंचे हाइब्रिड वृक्ष भी अब वहां दिखलाई नहीं देते हैं। ट्री गार्ड विद्युत लाइटें और बच्चों के झूलने के झूलों के आनेक अंग चोरी हो चुकी है। गंदगी बदबू और अव्यवस्थाओं से भरा हुआ यह भारत माता पार्क अपने आप को अपमानित महसूस कर रहा है।

ज्ञात हो कि दमोह सांसद तथा भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा भारत माता पार्क में हाइब्रिड वृक्षों का रोपण किया था और इस अवसर पर तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी के साथ भारतीय जनता पार्टी संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा के साथ वृक्षारोपण का आयोजन किया गया था। महत्वपूर्ण बात यह है कि यह पार्क दमोह सांसद प्रहलाद सिंह पटेल के निवास के समीप नगर के बीच है। नगर पालिका परिषद के द्वारा इसके रखरखाव की जिम्मेदारी है। नगर में चोरों के हौसले बुलंद है और कुछ चिन्ह क्षेत्र हैं जहां इस कार्य में लिप्त लोग निवास करते हैं। पाक की स्थिति दयनीय बनी हुई है जिसके कारण जनप्रतिनिधि जिम्मेदार विभाग के अधिकारी कर्मचारी और पुलिस पर अनेक प्रश्न चिन्ह अंकित हो रहे हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *