तामिया जनपद पचांयत के ग्राम पंचायत हर्राकछार मे चिमचीपूर रोड से हर्राकछार तक बनने वाली लगभग 2करोड़9लाख की लागत से 8किलोमीटर रोड बनने से पहले ही उखड गया तामिया-जनपद पंचायत के अर्तगत बनने वाली मध्यप्रदेश ग्रामीण विकास प्राधिकरण की रोड बनने से पहले ही उखड गई हर्राकछार के ग्रामीणों का कहना है बनने वाली रोड की उचित जांच होनी चाहिए ताकि घटिया निर्माण की पोल खुल सके रोड लगभग 2021मे स्विक्रत है पूणँ दिनांक 2022 है लेकिन सम्बंधित अधिकारियों या प्रशासन की लापरवाही से घटिया निर्माण को अजांम दे रहे ठेकेदार पे ठेकेदारी का नमूना देखना हो तो तामिया ब्लॉक प्रसिद्ध है कमीशन की भेट चढ रही करोड़ों की सडक निमार्ण से पहले ही उखड़ रही स्थानीय ग्रामीण ने भी रोड की उच्च गुणवत्ता की मागं रखी ।
Posted inMadhya Pradesh