नगर पंचायत पीपला नारायणवार बना इतिहास का साक्षी बेटियों ने बढ़ाया सम्मान विराट कन्या कौशल शिविर का आयोजन बड़ी संख्या में शामिल हुई कन्याएं देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार की दो बेटियो कुमारी सीमा भलावी और कुमारी साधना बोहरे ने जिस तरीके से विराट कन्या कौशल शिविर, जो प्रज्ञा पीठ , गायत्री मंदिर पीपला नारायण वार में आयोजित किया गया यहा पधारी सम्पूर्ण जिले की बेटियों मे नारी जागरण का शंखनाद कर इतिहास रच दिया यह छिंदवाड़ा जिले के जनमानस के लिए गौरान्वित करने वाली बात है की यह दोनो बेटिया छिंदवाड़ा जिले की है। कहते है संस्कार सिखाये नहीं जाते , बड़ो से उसका अनुसरण किया जाता है। ऐसा ही कुछ इन बेटियों को लेकर कहा जाता है, इनके पास ज्ञान के साथ साथ संस्कार भी थे, ज्ञान तो बहुत सारे लोगो के पास होता है लेकिन वह उनके आचरण में नहीं होता है, भले ही वह स्वयं को ज्ञानवान समझते हो लेकिन ज्ञान का अहंकार उन्हे विनाश के कगार पर ले जाता है और अपनों से दूरिया बना लेता है। लेकिन प्रशंसा करनी होगी इन दोनो बेटियो की ,इनके ज्ञान में उनके संस्कार भी झलक रहे थे। यदि ऐसे लोग धर्म की रक्षा और संस्कृति की रक्षा के लिए निकल पढ़ते है तो निश्चित मानिये बच्चों को या हम सबको संस्कार सीखना नहीं पढ़ेगा बल्कि सभी लोग उन संस्कारो का अनुसरण करेंगे गायकवाड़ ने बताया कि यदि सभी बेटिया साधना और सीमा जैसी बन जाए तो हर माता पिता को अपनी बेटी के जन्म पर फर्क होगा। नगर पीपला के सभी नागरिक देव संस्कृति विश्व विद्यालय का साधुवाद करते है की जहाँ साधना ,सीमा जैसी बेटियों को गढ़ा जाता है। हमारे लिए गौरव की बात इन बेटियों ने हमारे नगर में आकर हम सबका सम्मान बढ़ाया। कार्यक्रम में जिला, तहसील, सहित ग्रामीण गायत्री परिवार के लोग शामिल थे
Posted inMadhya Pradesh