कल राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर बोगड़ा मोड़ के निकट रानीगंज के 33 नंबर वार्ड के भाजपा कन्वीनर राजेंद्र साव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी उनका शव उनकी ही गाड़ी में पड़ा मिला था इसके खिलाफ आज राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर रानीसायर मोड़ पर रानीगंज भाजपा मंडल एक की तरफ से मंडल अध्यक्ष देव जीत खां के नेतृत्व में पथावरोध किया गया इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे जिन्होंने भाजपा कार्यकर्ता की हत्या का विरोध किया और पुलिस प्रशासन राज्य सरकार और टीएमसी के खिलाफ नारेबाजी की इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए रानीगंज भाजपा मंडल एक अध्यक्ष देवजीत खां ने कहा कि कल भाजपा के एक सक्रिय कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी उन्होंने आरोप लगाया दिनदहाड़े इस हत्याकांड के पीछे टीएमसी का प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से हाथ है उन्होंने कहा कि इस तरह भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है ताकि भाजपा के संगठन को कमजोर किया जा सके उन्होंने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा पुलिस प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है अगर 48 घंटे के अंदर इस हत्याकांड के पीछे दोषी व्यक्तियों को पकड़ा नहीं गया तो भारतीय जनता पार्टी बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी उन्होंने कहा कि आज क्योंकि एक महत्वपूर्ण परीक्षा है इसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पथावरोध को ज्यादा समय तक नहीं किया गया आधे घंटे के बाद ही आंदोलन वापस लिया गया लेकिन उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा दिए गए समय सीमा के अंदर आरोपियों को नहीं पकड़ा गया तो भारतीय जनता पार्टी आने वाले समय में बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी उन्होंने कहा कि आज भी पुलिस प्रशासन द्वारा वही रटी रटाई बातें कही गई कि मामले की जांच चल रही है लेकिन अब वह सिर्फ आश्वासन नहीं कारगर कदम चाहते हैं!
Posted inUncategorized