1मई पुरानी पेंशनबहाली के लिए धरना प्रदर्शन पुरानी पेंशन स्कीम मध्यप्रदेश में लागू करने की मांग को लेकर न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ लगातार सक्रिय है..समय-समय पर न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ द्वारा ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन ज्ञापन एवं आंदोलन के माध्यम से इस मूवमेंट को आगे बढा़या रहा है.. इसी क्रम में न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष पूजा श्रीवास्तव की मौजूदगी में छिंदवाड़ा जिले के आंचल कुंड के प्रसिद्ध दादाजी धाम में 108 दीप प्रज्वलित कर ओ .पी. एस के लिए विशेष प्रार्थना की गई..साथ ही अर्जी लगाई गई कि केंद्र और राज्य सरकार इस विषय पर गंभीरता से विचार करें… गौरतलब है कि आंचल कुंड का प्रसिद्ध दादाजी दरबार आस्था का प्रमुख केंद्र है..पिछले दिनों यहां देश के गृहमंत्री अमित शाह, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुलनाथ ने दर्शन कर माथा टेका था… इस मौके पर छिंदवाड़ा के विकासखंड हर्रई के सभी एन एमओपीएस सदस्यों ने 1 मई को मजदूर दिवस पर भोपाल पहुंचने की रणनीति तैयार की..अभी नहीं तो कभी नहीं की तर्ज पर भोपाल में पुरानी पेंशन की मांग को लेकर संगठन के बैनर तले एक विशाल प्रदर्शन होने जा रहा है.. न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम की जिला कार्यकारिणी के प्रभारी पीतम बैस,रामदास खरे, प्रह्लाद डेहरिया, अनुराधा श्रीवास्तव , रंजनी मूरपानी, किशोर धुर्वे ,गोपाल डेहरिया समेत सैकड़ों सदस्यों ने भोपाल कूच करने का निर्णय लिया है..
Posted inMadhya Pradesh