आसनसोल के बाराबनी विधानसभा अंतर्गत चाटाडांगा इलाके में कल शाम भाजपा नेता बापी प्रधान के घर पर बीजेपी के बूथ सशक्तिकरण की बैठक चल रही थी.उस मीटिंग में बीजेपी के प्रदेश नेता कृष्णंदु मुखर्जी, आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 105 की भाजपा पार्षद इंद्राणी अचार्जी के सहित भाजपा नेतृत्व मौजूद थे आरोप है कि इस दौरान बापी प्रधान के घर को बदमाशों ने घेर लिया,घर में बाहर से ईंटें फेंकी गईं और गाली-गलौज की गई। इस दौरान काफी देर तक भाजपा नेता बापी प्रधान अपने घर में कैद रहे।इस घटना को लेकर इलाके तनाव फैल गया घटना की सूचना पा कर बाराबनी थाना पुलिस मौके पर आकर स्थिति को नियंत्रण किया। इस घटना के बाद विधायक अग्निमित्रा पाल, विधायक अजय पोद्दार, आसनसोल भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप डे, प्रदेश भाजपा नेता कृष्णंदु मुखर्जी सहित भाजपा नेता बाराबनी चटडांगा स्थित बापी प्रधान के घर पहुंचे और उन्होंने बापी प्रधान को आश्वासन दिया कि पार्टी उनके साथ है बापी प्रधान ने कहा कि खुद तृणमूल नेता बिस्वजीत ने कुछ बदमाशों के साथ मिलकर उनके घर पर हमला किया और उन्हें मारने की कोशिश की. लेकिन बिस्वजीत सिंह ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि बीजेपी तृणमूल को बदनाम करने की साजिश कर रही है. बाराबनी में बीजेपी संगठन नाम की कोई चीज नहीं हैऔर इलाके की जनता हमले के बारे में कहेगी कि हमने हमला किया है या नहीं.तृणमूल आतंकवाद को नहीं, विकास को मानती है
Posted inUncategorized