तामिया के कुर्सीढाना,जैतपुर, सिधौली पहुंची दिल्ली दूरदर्शन कि टीम स्थानीय मिडिया से दूरदर्शन की अधिकारी राधिका चौधरी से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा हमे आदिवासी बहुल क्षेत्र तामिया मे बहुत ही अच्छा लगा यहा का वेशभूषा, सस्कृति,रितिवाज, यहा पैदा होने वाले आचार, महुआ, सहित विभिन्न वन सम्पदा सहित किसानों के बारे मे एस डी ओ प्रमोद उट्टी,एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी धुवेँ से क्षेत्रों मे पैदा होने वाले अनाज की जानकारी भी ली वही एक आदिवासी शादी सामारोह मे चल रहे विवाह मे आदिवासियों की नृत्य का फिल्मांकन भी किया एवं आदिवासी महिलाओं से चर्चा की इस अवसर पर राजस्व विभाग, विज्ञान सभा,कृषि विभाग ,मिडिया कर्मी सहित क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे एम पी तामिया से रोशन उईके की रिपोर्ट बाईट-राधिका चौधरी दिल्ली दूरदर्शन
Posted inMadhya Pradesh