2-वर्ष 2008से जगत गुरु स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के सानिध्य और बालयोगी संत श्री सरयूगिरी जी के आशीर्वाद से गंगा सप्तमी प्रतिवर्ष मनाई जाती है! एंकर -आप देख रहे हैं न्यूज़ इंडिया 24 और खबर सिवनी जिला के देवघाट मौनीबाबा आश्रम से जहाँ हजारों की संख्या मेँ भक्तों ने माँ बैनगंगा मेँ आस्था की डुबकी लगाई! गंगा सप्तमी के कार्यक्रम क़ो सफल बनाने के लिए संत श्री श्री केशव गिरी जी महाराज, सरवन गिरी जी महाराज(बुलेट बाबा), चन्दन गिरी जी (स्टेडिंग बाबा )एवं संत समाज का पुष्प माला से स्वागत कर माँ गंगा मेँ दीपदान एवं महाआरती का भी आयोजन रखा जाता है! साथ साथ जनप्रतिनिधि एवं श्रद्धालू भक्तों ने भी धूमधाम से गंगा सप्तमी मनाई!मोनी बाबा आश्रम देवघाट के मुख्य सेवादार शक्तिमान, आशीष बघेल, संतोष भार्गव, एवं समस्त शिष्य मंडली का एवं आसपास के क्षेत्र वासियों के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ! ब्रह्मलीन संत श्री सरयूगिरी जी महाराज की तपस्थली मौनी बाबा आश्रम देवघाट मेँ वर्ष 2008से प्रतिवर्ष गंगा सप्तमी के दिन माँ बैनगंगा क़ो प्रातःकाल मेँ चुनरी भेंट करने के बाद कन्या भोजन शुरू हो जाता है जो की रात्रि तक चलता है!
Posted inMadhya Pradesh