कल सुबह 7:00 मैराथन दौड़ प्रतियोगिता चांद बारी मैदान से शुरू होगी रेलवे चंदवारी मैदान झाझा में सांसद खेल महोत्सव की तैयारी को लेकर के विशेष बैठक किया गया खेल महोत्सव की विधिवत उद्घाटन भाजपा राज सभा सांसद शंभू शरण पटेल जी करे गे , खेल के तीनों दिन सांसद महोदय् अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे, यह जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष सह जिला परिषद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने दिया कल दिनांक 29 तारीख को सुबह 6:30 हाफ मैराथन दौड़ 5 किलोमीटर की होगी इस दौड़ में बिहार के कई जिला एव झारखंड के कई जिला के बच्चे फॉर्म भरे हैं धीरे-धीरे यह दौड़ बहुत ही रोमांचक हो जाने की संभावना है , देखना है इस दौड़ में किस जिले के बच्चे पुरस्कार की राशि ले सकेंगे इस खेल में प्रथम पुरस्कार 11000 द्वितीय 5100 तृतीय 4100 एवं 1 से दस बच्चों को सर्टिफिकेट भी दी जाएगी खेल के दूसरे सत्र तीरंदाजी का होगा समय 2 बजे दोपहर से होगा तीरंदाजी का खेला जमुई जिला की धरती पर पहली बार होने जा रहा है इसमें आदिवासी खिलाड़ियों अत्यधिक है इस खेल में भी खिलाड़ियों को बहुत ही कड़ी टक्कर मिलेगी इसमें भी झारखंड के कई जिला के लड़के फॉर्म भरे हैं यहां भी प्रथम पुरस्कार कि राशी 11000 द्वितीय पुरस्कार की राशि 5100 तृतीय पुरस्कार की राशि 4100 है 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर संध्या 3 से महिला फुटबॉल का भी आयोजन हो गा इस खेल में मुंगेर पहचान फुटबॉल क्लब वर्सेस जमुई जिला फुटबॉल क्लब के बीच खेली जाएगी । इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए सुरेन्द्र यादव पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण तुरी पीयूष सहाय बिनोद राय राकेश राव शिवलाल हादसा अजय मारंडी साजन चौधरी बी के सिंह मुन्ना अंसारी संभू सिंह जितेन्द्र पासवान अखिल भारतीये नेता सूरज वर्णवाल रुपेश भारती रिटू माथूरी शंकर साह शिव लाल हास्दा गणेश किस्कू राजेश चंद्रवंशी रंजीत साव किशोरी साव
Posted inBihar