धनबाद में 130 सरकारी टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए ंंंंंंंंंँंंंंंंंंंंंंंंंंंविभाग का कहना है मुख्यालय के अस्तर से आपूर्ति नहीं हो रही है ऐसे विभाग के चक्कर में आम लोगों को वैक्सीन के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है एक बार फिर धनबाद के पदाधिकारियों ने मुख्यालय रांची से 50000 वैक्सीन की मांग की है क्रोना वैक्सिंग को लेकर धनबाद में 130 सरकारी टीकाकरण केंद्र स्थापित किए इसके बाद टीकाकरण केंद्र की संख्या घटकर शून्य पर पहुंच कर्मचारियों को दूसरे स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी के लिए लगाया गया है ज्ञात हॉकी धनबाद में 48 लाख रुपए की वैक्सीन एक्सपायर हो गए थे 31 जनवरी 2022 को वैक्सीन एक्सपायर होने के बाद धनबाद को अभी तक नया खेप नहीं मिल पाया स्टोर रूम में बचे हुए वैक्सीन को किसी तरीके से 9 फरवरी तक चलाया गया इसके बाद से वैक्सीन नहीं है््््््््््््््््््््््््््््््् धनबाद नंदिनी सिंह की रिपोर्ट
Posted inJharkhand