सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के शीर्षक को कॉपी करते हुए रेलवे ने किसी का टिकट किसी का सफर का टैगलाइन बनाया है ्््््््््््््््््््््््््््््््् कंफर्म टिकट होने के बाद भी कई बार हम यात्रा नहीं कर पाते ऐसे टिकट को हम अपने किसी रिश्तेदार को ट्रांसफर कर सकते है रेलवे ऐसे सुविधा देती है रेलवे की सुविधा पहले से ही बहाल है अब इसे यात्रियों को जानकारी देने के लिए नए अंदाज में परोसा गया है सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान की रेलवे मुरीद हो गई है रेलवे को फिल्म का टाइटल भा गया है और इससे जुड़ी एक टैगलाइन भी बनाई गई है किसी का टिकट किसी का सफर रेलवे ने इस टैग लाइन के पोस्टर को भी ट्वीट किया है रेलवे इस टैगलाइन की मदद से यात्रियों को टिकट ट्रांसफर योजना की जानकारी दे रही है कन्फर्म टिकट अपने रिश्तेदार को कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं इसके सारे नियमों को साझा किया गया है््््््््््््््््््््््््््््््््् धनबाद से नंदिनी सिंह की रिपोर्ट।
Posted inJharkhand