बाजपुर।पालिका क्षेत्र के वार्ड नं.1 मौ. बाँकेनगर स्थित संकटमोचन श्रीबालाजी घाटा मंदिर में में बाया पैथ लैब एण्ड आई केयर द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ‘छन्नू’, प्रमुख समाजसेवी अरूण शर्मा व बाया पैथ लैब एण्ड आई केयर के डायरेक्टर शिवम बाठला ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। सैंकड़ों नेत्र रोगियों ने शिविर का लाभ उठाया। शिविर में नेत्रों की निःशुल्क जाँच की गई एवं नेत्र संबंधित सभी रोगों के निदान हेतु उचित परामर्श दिया गया। बाया पैथ लैब एण्ड आई केयर के डायरेक्टर शिवम बाठला ने बताया कि उनके सेंटर के द्वारा निःशुल्क मोतियाबिंद तथा नेत्र संबंधित अन्य रोगों का उपचार किया जाता है। आयुष्मान कार्ड धारक इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। उनके आॅपरेशन का खर्चा तथा लाने ले जाने का खर्चा सेंटर स्वयं वहन करता है। प्रमुख समाजसेवी अरूण शर्मा ने कहा कि बाजपुर नगर के समस्त वार्डों में इस प्रकार के निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिससे लोगों को नेत्र संबंधी रोगों से छुटकारा दिलाया जा सके। संकटमोचन श्रीबालाजी घाटा मंदिर बाँकेनगर के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ‘छन्नू’ ने कहा कि भविष्य में भी अन्य कई प्रकार के निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर आम जन को राहत पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।
Posted inUncategorized