ग्वालियर शहर के हजीरा थाना क्षेत्र के संजय नगर इलाके में एक बंद मकान में नकली दूध और उससे बने उत्पाद के निर्माण को पुलिस ने पकड़ा है ।पुलिस का कहना है कि इस मामले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के लोगों को मौके पर बुलाया गया है। उनकी जांच पड़ताल के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल पुलिस को फैक्ट्री में कोई भी व्यक्ति नहीं मिला है। लेकिन पुलिस का कहना है कि मकान मालिक से पूछताछ में नकली घी और दूध तैयार करने वाले लोगों के बारे में पतारसी की जाएगी। पुलिस को मौके से डिटर्जेंट जैसा चिकनाई युक्त केमिकल दूध जैसा पदार्थ और कुछ भट्टी भी मिली है जहां इस केमिकल को गर्म करके उससे पनीर अथवा अन्य दुग्ध उत्पादों को बनाया जाता होगा। दरअसल हजीरा थाने के आरक्षक रवि शर्मा वारंट तामिली के सिलसिले में संजय नगर इलाके में गए थे वहां उन्होंने देखा कि एक बंद मकान में कुछ लोग गतिविधियां चला रहे हैं जो संदिग्ध हैं ।इस सूचना पर थाना प्रभारी को जानकारी भेजी गई और पुलिस फोर्स ने आकर वहां जांच पड़ताल शुरू की लेकिन पुलिस के आने की भनक मिलते ही गोदाम में मौजूद लोग वहां से गायब हो गए। संभावना है कि यहां नकली दूध और पनीर के अलावा घी भी बनाया जा रहा था फिलहाल पुलिस एक्सपर्ट की राय लेकर इस मामले में कार्रवाई करने की बात कह रही है ।यहां मिले दूध जैसे पदार्थ के नमूने भी खाद्य विभाग ने एकत्रित किए हैं जिन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है।
Posted inMadhya Pradesh