ग्यारसपुर तहसील के ग्राम लोहर्रा में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के समापन पर पहुंची क्षेत्रीय विधायक लीना जैन ने मंच से श्रद्धालुओं की संबोधित करते हुए श्रीमद् भागवत कथा की महिमा के बारे में बताया, व्यास पीठ पर बैठी कथावाचक राधा देवी, पूजा देवी के मुखारविंद से श्रद्धालुओं ने कथा का श्रवण किया । भगवान के अलग-अलग अवतारों की । उनके गुणों लीलाओं की कथाएं श्रोताओं को सुनाई । कथा के अंतिम दिन कथावाचक ने कहा कि इस कलिकाल से बेड़ा पार होने के लिए राम नाम ही एक सहारा है , इसी के सहारे मनुष्य इस भवसागर से पार हो सकता है । कथा के मुख्य यजमान चुन्नीलाल लोधी लोधी, मनोज सेन, विराट लोधी, अशोक साहू एवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से 7 दिनों तक श्रीमद् भागवत कथा का अमृत पान श्रद्धालुओं ने किया । कथा में पहुंची विधायक लीना जैन के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष ग्यारसपुर राजेश यादव, राघवेंद्र शर्मा सहित ग्रामीण जन कथा के समापन के अवसर पर उपस्थित रहे ।
Posted inMadhya Pradesh