नगर परिषद चीचली में खुलेआम चल रहा है सट्टा जुआ खुलेआम सट्टा खिलाने वाले दबंगों के एजेंटों द्वारा चौराहों पर जगह जगहों पर दुकानों पर सट्टा पर्ची मोबाइल द्वारा व्हाट्सएप व्हाट्सएप खेल रहे हैं जिसमें चीचली नगर के 10 10 वर्ष से बुजुर्ग तक इस मुहिम में शामिल है जुआ सट्टा बाजी नगर में इस कदर पनप रही है आसपास के ग्रामों में भी इनके एजेंट सट्टा खुलेआम खिला रहे हैं जिसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन चीचली है पुलिस प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है बच्चे महिलाएं भी इस जुआ सट्टे गेम में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं शाम को सट्टेबाजी में गरीब परिवारों के घर में कलह लड़ाई बनी रहती है जिसका जिम्मेदार भी प्रशासन ही है बेखौफ जुआ सट्टा चल रहा है चीचली नगर में इस तरह खुलेआम चल रहा सट्टेबाजी से पुलिस प्रशासन मौन धारण किए हुए है पुलिस के इस रवैया से नगर की जनता निराश है इस तरीके से आरोपियों को खुला संरक्षण देने में कहीं ना कहीं उनकी मिलीभगत समाहित होती नजर आ रही है ऐसा नगर वासियों का कहना है गुप्त सूत्रों से पता चला है कि 20000 का हफ्ता प्रशासन की ओर अग्रसर हो रहा है इसलिए इस तरीके की खुलेआम सट्टा पट्टी या काटी जा रही हैं
Posted inMadhya Pradesh