चितरपुर के सांडी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के निकट संत निरंकारी मंडल रजरप्पा शाखा द्वारा एक दिवसीय सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ों की संख्या मे आये सात,संगत नें पंजाब से पधारे संत इंद्रदेव महाराज के मुखारबिंद से निकल रहे प्रवचनों को आत्मसात करते हुए सभी नें बारी बारी से आशीर्वाद लिया संत नें कहा की मानवता को धारण करना ही सबसे बड़ा धर्म है।कार्यक्रम में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी नें संत श्री से आशीर्वाद लेते हुए कहा की सत्संग से ही विवेक जागृत होता है और हमे सत्संग ही सिखाता है की मनुष्य का जीवन सार्थक कैसे हो।कार्यक्रम में आयोजित भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं नें प्रसाद का ग्रहण कर पुण्य के भागी बने।मौके पर मुखी दयानंद प्रसाद,सतेंद्र नायक और अन्य मौजूद थे।
Posted inJharkhand