24 तारिख से भागवत कथा वाचक श्री विठुल कर्षण जी महाराज बारवा धर्म नगरी पधारे राजपुरोहित समाज में ऐतिहासिक उत्सव बारवा गाव में मनाया जा रहा है श्री आत्मानंदजी सरस्वती महाराज कि पावन धरा बारवा धर्म नगरी में नवनिर्मित मदिर का ऊघगाठन एक मई को होगा इस से पहले छः दिन तक कथा चालू रहेगी 29तारिख को माँ रोहिणी कुलदेवी गुदेशा परिवार के दरवार में भजन कीर्तन होगा पहली बार इतना विशाल ऊतसव गाव बारवा में देखने को मिलेगा पुरा राजपुरोहित समाज एक साथ बारवा धर्म नगरी से एक नया इतिहास लिखेगी इस उत्सव में तन मन धन से समाज और गाव वासियों का अचछा संयोग देखने को मिल रहा है विठूल कर्षण जी महाराज कथा के माध्यम से भकतो को जागरूक कर रहे हैं,, अचछा सदेश बारवा धर्म नगरी से समाज को
Posted inUncategorized