औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र के नटेया गाँव के बधार में आम के पेड़ से एक युवक का शव लटकने की सुचना पर पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. सुचना मिलते ही ग्रामीणों का हुजूम उमड़ गया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी जानकारी देव थाना पुलिस को दिया. जिसके बाद देव थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवक की शव को पेड़ से उतारा, और अपने कब्जे में ले लिया हालांकि शव की पहचान नटया गाँव निवासी लखन चौहान के पुत्र अनिल कुमार के रूप में हुई है. घटना की जानकारी देते हुए देव थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि शव को पेड़ से झूल रहा था जिसे उतारकर पहचान की गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीँ जब घटना को लेकर परिजनों से बात की गई तो परिजनों ने बताया कि उक्त युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था और लगभग छह साल पहले इसकी शादी हुई थी ,मानसिक विक्षिप्तता के कारण शादी के कुछ दिन बाद ही पत्नी ने भी साथ छोड़ दिया था. युवक घर से भोजन कर निकल जाता था तो कब कहाँ रहता था कोई नहीं जानता था. परिजनों ने इसे आत्महत्या की बात कही है. वहीँ थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अनुसंधान कर रही है ,जांच के बाद ही घटना के कारणों का पता चलेगा.
Posted inBihar