nh-44 में आये दिन होते हैं हादसे l कारण बेलगाम भागते ट्रक, और कोई अधिकारी नहीं देता इनके ऊपर ध्यान! एंकर – na44 में होते हैं हर दिन हादसे! कारण जानने के लिए न्यूज इंडिया 24 स्टेट कोऑर्डिनेटर राम नरेश पटेल जब नेशनल हाईवे 44 नंबर में निकले तो उन्होंने यह देखा कि ट्रक वाले जबरदस्ती रोड पर ओवरटेक करते हैं और आगे जाकर गाड़ी आ जाने के बाद में ब्रेकिंग करते हैं ओवरटेकिंग के कारण होते हैं अक्सर हादसे! जिससे पीछे वाली गाड़ियों का संतुलन बिगड़ने के कारण एक्सीडेंट हो जाता है वैसा ही हादसा देखने को आया घुनई घाटी की आगे राजू ढाबा के पास आज फिर हुआ एक्सीडेंट! एमपी स्टेट कोऑर्डिनेटर रामनरेश पटेल की रिपोर्ट! गाड़ी में बैठे हुए घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवनी भेजा गया !!
Posted inMadhya Pradesh