में वहा रह रहे स्थानीय लोगों के द्वारा भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया जहा बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह उपस्थित हुई वही विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाजपा अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष सह चंदनक्यारी के विधायक श्री अमर कुमार बाउरी थे। गौरतलब रहे कि भेड़ाकांटा बस्ती में रहने वाले ग्रामीणों ने कुछ माह पूर्व श्रीमती रागिनी सिंह से मिलकर पानी बिजली नियोजन समेत अपनी कई समस्याओं से अवगत कराया था जिसके उपरांत श्रीमती सिंह के अथक प्रयास के बाद बीसीसीएल प्रबंधन एवं आउटसोर्सिंग प्रबंधन के द्वारा सहमति बन जाने के बाद वहा रह रहे लोगो की समस्याओं का निवारण कर दिया गया जिसकी खुशी जाहिर करते हुए आज भेड़ाकांटा बस्ती के रहने वाले हजारों ग्रामीणों ने श्रीमती सिंह का स्वागत अभिनंदन कर उनके इस सार्थक प्रयास के लिए उनका आभार प्रकट किया।वही मंच के माध्यम से ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्रीमती रागिनी सिंह ने कहा कि इस कार्य के लिए मैं यहां के युवा साथियों को बधाई देती हूं जिनके द्वारा लगातार प्रयासरत रह कर मुझे समस्याओं से अवगत कराया जिसके फलस्वरूप आज यहां के लोगो पानी सहित अन्य सम्मास्याओं का समाधान करने में सफलता मिली है मैं आगे भी आप लोगो के लिए आगे भी लड़ाई जारी रखूंगी और आगे भी आप सभी के समस्याओं के समाधान को प्रयासरत रहूंगी। भारतीय जनता पार्टी और उनके कार्यकर्ताओं का एक मात्र लक्ष्य जनता का सेवा ही है।वहीं मंच को साझा करते हुए पूर्व मंत्री सह चंदनक्यारी के विधायक अमर बाउरी जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और आगे भी जनता के हित में कार्य करती रहेगी । मौके पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।
Posted inJharkhand