पांडवेश्वर।ईसीएल के कजोड़ा एरिया के अंतर्गत परासकोल स्थित पद्मावती मंदिर में अचानक भू-धसान हो गई है। इस घटना के कारण परासकोल क्षेत्र के ग्रामवासी बहुत ही आतंक में है।भू-धसान के डर से पद्मावती मंदिर के आस-पास जितने भी दुकान है वो सब दुकान छोड़ कर जा रहे है।वही इस घटना की खबर पाकर मौके पर पहुचे बहुला ग्राम पंचायत के प्रधान वीर बहादुर सिंह ने कहां की आज दोपहर के करीब अचानक भू-धसान हो गई जिसके कारण परासकोल क्षेत्र के सभी ग्रामवासी काफी आतंक में।इस भू-धसान को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में बार-बार हो रहे भू-धसान से यहां के लोगों में काफी आतंक का माहौल है, जिसके कारण लोग यहां से दूसरे जगह जाने को तैयार है भू-धसान के लिए इलाके में चल रहे ओपन कास्ट और ईसीएल के अधिकारीयों को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया। मौके पर अंडाल थाना प्रभारी सांतुनु अधिकारी,कजोड़ा एरिया के माहाप्रबंधक एस.के चौधरी भी उपस्थित रहें। वही बताया जा रहा है कि इस घटना को लेकर कजोड़ा गेस्ट हाउस में पांडवेश्वर विधानसभा के विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती और परासकोल के सभी ग्रामवासी के साथ-साथ ई.सी.एल अधिकारीयों के साथ बैठक की जायेगी।
Posted inMadhya Pradesh