जिला छिंदवाड़ा सौसर तहसील के लोधी खेड़ा रंगारी खमारपानी क्षतिग्रस्त पुलिया का मामला 2 साल से बंद है पुल निर्माण का कार्य मानसून से पहले क्षतिग्रस्त पुलिया काम पूरा नहीं हुआ तो दर्जनों गांव के लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ेगा लोधी खेड़ा, रंगारी, खमार पानी के बीच पुल निर्माण जल्द पूरा कराने की मांग को लेकर विधायक विजय चौरे एवं भागवत महाजन के नेतृत्व में क्षेत्रिय ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लोधीखेडा एवं रंगारी के पदाधिकारियों कार्यकर्ता ने शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षण करने के लिए विरोध प्रदर्शन करते हुए 21 अप्रैल को जनआक्रोश बाइक रैली निकाली गई जन आक्रोश बाइक रैली सवरनी ग्राम से होते हुए लोधी खेड़ा, रेमंड चौक, बोरगांव होते हुए सौसर तहसील कार्यालय पहुंचे सौंसर तहसील कार्यालय के सामने लापरवाह प्रशासन का पुतला जलाया गया एवं जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण कार्य करने की मांग की।
Posted inMadhya Pradesh