मामला है महिदपुर कृषि उपज मंडी का जहां पर फसल तुलाई को लेकर किसान और मुनीम के बीच विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत तक आ गई मुनीम द्वारा किसानों के खिलाफ महिदपुर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया जिसको लेकर दूसरे दिन किसानों ने भी मुनीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया इसको लेकर कृषि उपज मंडी के मुनिमो ने मंडी बंद रखने का आह्वान किया। वी ओ : पूरा मामला इस प्रकार है कि कृषि उपज मंडी में किसानों द्वारा जो फसल लाई जा रही थी उसमें डिफरेंस को लेकर मुनीम द्वारा मना किया गया लेकिन किसानों ने मुनीम की बात नहीं मानी और मुनीम के साथ गाली गलौज कर मारपीट तक कर दी जब मुनीम के साथ मारपीट हुई तब कृषि उपज मंडी के मुनिम एसोसिएशन ने महिदपुर थाने पर जाकर किसानों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई मामला यहीं खत्म नहीं हुआ किसानों पर एफ आई आर दर्ज होते हुए किसानों ने भी एकजुट होकर मुनीम के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवा दी है जिसको लेकर कृषि उपज मंडी मुनिमों ने मंडी में तुलाई का काम बंद कर दिया जिससे किसानों ने रोड पर चक्का जाम तक कर दिया चक्का जाम की स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन तुरंत वहां पर पहुंचा पुलिस प्रशासन ने किसान मुनिम व व्यापारी को समझाइश देकर चक्का जाम समाप्त कर जुलाई का कार्य शुरू किया पुलिस प्रशासन ने यह भी आश्वासन दिया है कि जो मुकदमा दायर हुए हैं उनमें सात दिवस में जांच कर खात्मा करने की कार्यवाही की जाएगी।
Posted inMadhya Pradesh