आज ग्राम भूलगांव में राम मंदिर के पूर्व पुजारी श्री दीपक जी चतुर्वेदी द्वारा मंदिर की पूजा से त्यागपत्र देने के बाद नवीन पुजारी के रूप में पंडित श्री पुनीत अशोक जी दुबे को श्री राम मंदिर का पूजा का कार्यभार ग्रामीणों की सहमति से सभी ने पंडित जी को तिलक लगा कर। ग्रामीणों द्वारा कार्यभार सौंपा गया। राम मंदिर के पुजारी के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के बाद पंडित दुबे ने कहा की में साल भर में मंदिर के प्रोग्रामो में 1 लाख रुपय तक खर्चा करूंगा और उसमे जो पैसे बचेगा वो मंदिर ट्रस्ट में दे दूंगा। पंडित पुनीत दुबे ने कहा की जब करोड़ों जन्मों के पुण्य उदय होते हैं और माता पिता और गुरु का आशीर्वाद साथ होता है तभी श्री रामचंद्र के चरणों की सेवा प्राप्त होती है। इस दौरान ठाकुरलाल पठाण, बेनीराम पठाण , दुर्गाराम छलोत्रा, शांतिलाल कानापुरिया, महेश छलोत्रा, मोहन शाह, आशीष पठाण , मिश्रीलाल छलोत्रा, देवाराम मोरानिया, दुर्गाराम पठाण, भरत छलोत्रा, नानाजी पुनासिया,विष्णु पटवारिया, श्रीराम पटवारिया, राहुल, श्याम बाहुबली, कड़वाजी खाटरिया और ग्रामीण उपस्थित थे।
Posted inMadhya Pradesh