रिपोर्टर – आलोक सिंह
जिला – छिंदवाड़ा
घायल गोवंश की सूचना पर तत्काल पहुंचा राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ कराया इलाज
गांधी गंज स्थित गुरुद्वारा के पीछे वार्ड क्रमांक 17 के वार्ड मुहर्रिर सुजीत नामदेव जी के द्वारा राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ के सदस्यों को सूचना प्राप्त हुई कि गोवंश एक बछड़ा बीमार एवं घायल स्थिति में लेटा हुआ है और कांप रहा है सूचना मिलते ही राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ के जिला अध्यक्ष श्रवण शर्मा उपाध्यक्ष लक्ष्मण वर्मा महामंत्री निशांत यदुवंशी एवं उपाध्यक्ष धनंजय पारदी सूचना मंत्री करण बघेल आदि पदाधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए और जैसे ही बछड़े की हालत देखी तो पदाधिकारियों ने डॉक्टर को बुलाया जिसमें पशुपालन एवं डेयरी विभाग उपसंचालक छिंदवाड़ा डॉक्टर एस जी एस पक्षबार सहायक संचालक पशुपालन डॉक्टर एम के मौर्य और प्रभारी पशु औषधालय रोहना कला डॉक्टर आर पी देशमुख गोवंश बछड़े का उपचार करने के लिए तत्काल उपस्थित हो गए और बछड़े का इलाज किया उन्होंने मेलोनेक्स प्लस इंजेक्शन, एविल इंजेक्शन, एवं एनरोफ्लाक्सिन इंजेक्शन लगाया बछड़े को घुटने में बंदी चोट होने के कारण सूजन थी जिसके लिए डॉक्टर ने सलाह दी तो क्षेत्रवासियों की सहायता से हल्दी तेल और प्याज गरम करके बछड़े के घुटने की सिकाई की गई और पट्टी बांधकर के उपचार किया गया थोड़ी देर बाद बछड़ा स्वस्थ हो गया और चलने फिरने लगा राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ ने सूचना देने वाले गौ सेवा में तत्पर रहने वाले वार्ड 17 के वार्ड मुहर्रिर सुजीत नामदेव जी, और क्षेत्रवासी माताएं बहने जिन्होंने उस बछड़े की सेवा की और सेवा में सहायता की एवं सभी डॉक्टरों को धन्यवाद दिया!
इस अवसर पर राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ के सदस्य मुकुल रिंदे प्रथम चौकसे राहुल गढ़वाल आदि उपस्थित थे!