बहराइच।
बारिश के लिए पढ़ी गई विषेश नमाज और रो रो कर मांगी गई दुआएं।
एंकर, बहराइच। नवाबगंज बहराइच बारिश के लिए नवाबगंज के मरकजी ईदगाह में पढ़ी गई विषेश नमाज लोगों ने रो रो कर बारिश के लिए मांगी दुआएं
आज सुबह सात बजे से लेकर आठ बजे तक पहले बारिश के लिए विशेष नमाज इस्तिस्का पढ़ी गई उसके बाद एक घंटा तक लोगों ने रो रो कर बारिश के लिए दुआएं मांगी मौलाना जैनुल आबेदीन कास्मी ने नमाज अदा कराई ।उसके बाद उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि बारिश न होने की वजह लोग परेशान हैं उनकी परेशानियों को अल्लाह दूर करे बारिश से तपती जमीन सूख रहे खेतों को हरा-भरा कर दे उन्होंने कहा कि ए बारिश जो रूकी हुई है हमारे आमाल का नतीजा है। हमारे आमाल बदल जाएं इसके लिए अल्लाह से हम दुआ करे अल्लाह से हम अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए उसकी प्रार्थना करें बड़ी संख्या में लोगों ने इस विशेष नमाज में भाग लिया और बारिश के लिए दुआएं मांगी ।इस अवसर पर डॉक्टर महबूब कस्मी,हाजी समीम,हाजी नबी अहमद,अब्दुल हकीम,सरवर अली, अब्दुल गफूर, अहमद, सलीम अहमद, मतलूब अहमद,सबीर, जाबेद अहमद,रानू खान,अबील अहमद, जुबेर अहमद आदि बारिश के लिए दुआएं मांगी।
रिपोर्ट सरफ़राज़ आलम जिला बहराइच उत्तर प्रदेश