दिनांक 20/04/2023 दिन गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी जमुई श्री अभय कुमार तिवारी की अगुवाई में झाझा प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र नरगंजो पहुंचकर लगभग 300 परिवार के बीच शिविर लगाकर राशन कार्ड का वितरण तथा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। श्री तिवारी ने कहा कि सर्वे के अनुसार यह क्षेत्र अत्यंत पिछड़ा है। ऐसे क्षेत्र के लोगों को सरकार की सभी सुविधाओं से जोड़ना जिला प्रशासन का उद्देश्य है, ताकि अत्यंत नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोगों को सरकार की योजनाओं के माध्यम से मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। मौके पर उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सूरज वर्णवाल ने कहा कि 06 महीने पूर्व इसी क्षेत्र में अनुमंडल पदाधिकारी जमुई श्री अभय कुमार तिवारी सर के अगवाई में शिविर लगाकर फॉर्म लिया गया था और अब राशन कार्ड वितरण हो रहा है तो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि लोगों का सपना पूरा हो रहा है। झाझा प्रखंड में लगभग 60 – 70 प्रतिशत लोगों का राशन कार्ड नहीं बना है। जिला प्रशासन से वार्ता कर आगामी दिनों में विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर लोगों को लाभ पहुंचाया जाएगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपेश कुमार ने कहा की ऐसे शिविरों के माध्यम से ही क्षेत्र का विकास संभव है। लगातार लोगों की शिकायत आ रही थी की अधिक संख्या में लोग लाभ से वंचित हैं, जिनके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।। मौके पर प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी नेहा छवि, मुखिया अंजुम खातून, बाराकोला मुखिया अतुल आनंद, अभाविप बिहार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रूपेश कुमार भारती, जिला सोशल मीडिया संयोजक कार्तिक कुसुम यादव, झाझा नगर मंत्री हरिनंदन प्रजापति, राजेश यदुवंशी, गुड्डू यादव , टाईगर टुडू समेत सैंकड़ों की संख्या में लाभुक उपस्थित थे।।
Posted inBihar