कैमूर/भभुआ- डीएम सावन कुमार आज जिले के भभुआ प्रखंड अंतर्गत मोकरी पंचायत के मोकरी गांव ……

कैमूर डीएम सावन कुमार आज जिले के भभुआ प्रखंड अंतर्गत मोकरी पंचायत के मोकरी गांव पहुंचकर सरकार द्वारा कराया जा रहा जातीय जनगणना के दूसरे फेज में डीएम ने खुद जातीय जनगणना का आकलन किया तथा चल रहे जातीय जनगणना को सुनिश्चित व सही तरीके से कराने की लिए संबंधित विभाग को गाइडलाइन व दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जातीय जनगणना सही ढंग से होनी चाहिए जिले के एक भी घर नहीं छूटना चाहिए यही नहीं डीएम सावन कुमार नेमीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जातीय जनगणना को लेकर कैमूर जिला बिहार मे पहला स्थान प्राप्त कर के रहेगी इसकी कवायद तेज की जा रही है इसी क्रम में स्थानीय समस्याओं को बखूबी से सुना तथा ग्रामीण पानी समस्या को लेकर अपनी बात रखें वही कैमूर डीएम सावन कुमार ने तत्काल संबंधित विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द नया चापाकल लगाने का निर्देश दिया इसी क्रम में डीएम द्वारा मोकरी गांव मे पड़ने वाली समेकित बाल विकास परियोजना के अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण भी किया वार्ड नंबर 4 सेविका का नाम मंजू देवी व सहायिका ( आंगनबाड़ी) का भी जांच किया समय करीब 10:30 पर आंगनबाड़ी में कम बच्चे दिखे वही सेविका के जगह उनके पति बच्चों को पढ़ा रहे थे कम बच्चे देख डीएम भड़क गए बच्चों से खाना के बारे में पूछा बच्चे बोले नहीं खाए है। वही मौके पर आंगनबाड़ी सेविका के जगह उनके पति को डीएम ने डांट लगाकर भगाए तथा आईसीडीएस कैमूर, कुमारी सरिता रानी को तुरंत निर्देश देते हुए सेविका एवं सहायिका का अनुबंध रद्द करने का आदेश दिये यही नहीं मोकरी गांव के संबंधित विद्यालय में भी पहुंचकर डीएम सावन कुमार ने बच्चों को पढ़ाया तथा बच्चों को किसी भी प्रकार पढ़ाई में डिस्टर्ब ना होने को लेकर हौसले अफ जाहिर की वहीं कैमूर डीएम सावन कुमार को अपने बीच बच्चे देख काफी उत्साहित दिखे तथा बच्चों से डीएम सावन कुमार ने पहाड़ा व गिनती भी गिनवाया विद्यालय के उत्साहित बच्चों ने डीएम को गिनती और पहाड़ा पढ़कर सुनाया भी बता दें कि आसपास के ग्रामीणों ने अपनी समस्या भी सुनाई मौके पर ही डीएम ने सभी समस्याओं को सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये तथा जो भी समस्या है जल्द समाप्त करने की बात कही। मौके पर भभुआ एसडीएम, भभुआ सदर वीडीयो के अलावे अन्य कर्मी व ग्रामीण जनता उपस्थित रहे। वहीं कैमूर के सभी विद्यालयों को समय सारणी चेंजिंग को लेकर पूछा गया तो डीएम द्वारा सभी विद्यालय को गर्मी व धूप को देखते हुए निर्देशित किया गया है समय को लेकर चेंजिंग कर दिया गया है जिलाधिकारी कैमूर सावन कुमार द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया कि अगर प्राइवेट व गोरमेंट विद्यालय इसका पालन नहीं करता है तो कानूनी प्रक्रिया के तहत f.i.r. कर कार्रवाई की जाएगी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *