पंडवा।पलामू।पंडवा प्रखंड अंतर्गत कजरी पंचायत के पाटन मोड़ पर भीषण गर्मी को देखते हुए पनशाला खोला गया।यह शुभ कार्य का आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता सुभम सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कजरी के युवा समाजसेवी महाराणा प्रताप सिंह एवं पड़वा थाना प्रभारी -नकुल साह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किये।मौके पर कई लोग महजूद थे जिनका नाम निम्न प्रकार से वर्णित है।सुजित सिंह, डॉ विरेन्द्र कुमार सिंह, त्रिभुवन पाठक, आलोक कुमार, महेंद्र राम, गुड्डू सिंह, नागेश्वर सिंह तथा अन्य कई लोग । मौके अंतर्गत सामाजिक कार्यकर्ता महाराणा प्रताप सिंह ने कहे कि सामाजिक कार्य करना विशेष तौर पर पनशाला व इससे संबंधित बहुत ही आलौकिक है जिससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। महाराणा प्रताप सिंह के विचारों से प्रभावित होते हुए शुभम सिंह ने कहा कि बड़ो का आशीर्वाद मेरे साथ है इस तरह के असंख्य कार्य करता रहूँगा। पंडवा थाना प्रभारी नकुल साह ने कहे कि इस तरह का पनशाला प्रारंभ कार्य बहुत ही प्रसंशनीय है जिससे राहगीरों को प्यास बुझाई जा सकेगी।
Posted inJharkhand