चकाई बाजार स्थित स्टेट बैंक के शाखा में पांच नकाबपोश हथियारबंद लुटेरों ने दिनदहाड़े बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर लगभग 18 लाख रुपए की संपत्ति लूट लीl घटना की जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक किशोर एम ने बताया कि प्रतिदिन की भांति मंगलवार को 9:40 पर बैंक की शाखा को खोला 5 मिनट बाद पीछे से 6 से 7 लोग बैंक की शाखा में प्रवेश किए जिसमें से 4 लोगों ने अपने मुंह पर मास्क लगा रखा था एवं एक युवक हेलमेट लगाए हुए था बैंक के अंदर आते ही उन लोगों बैंक कर्मियों को अपने पिस्टल के नोक पर बंधक बना लिया एवं गन पॉइंट पर जबरन सभी बैंक कर्मी एवं बैंक परिसर में आए ग्राहकों से मोबाइल छीन कर इकट्ठा कर लिया। बाद में गन प्वाइंट पर लेकर बैंक कर्मी से लॉकर खुलवा कर उसमें रखा लगभग 3 लाख 52 हजार था और लॉकर में रखा लगभग 15 लाख रुपए मूल्य का सोना लूट लिया। चार लुटेरों के पास पिस्टल एवं एक के पास बड़ा हथियार था फिर लूट की घटना को अंजाम देने के नकाबपोश लुटेरों ने बैंक स्थित सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर तोड़कर अपने साथ लेते गए। बाद में लुटेरे हथियार लहराते हुए बैंक बैंक का शटर गिरा कर बाहर निकल गए और गिरिडीह की ओर फरार हो गएl घटना के वक्त लुटेरे स्थानीय भाषा में बात कर रहे थे। जाते समय लुटेरे लूटे गए सभी मोबाइल को बैंक परिसर में ही छोड़कर गए lघटना के 30 मिनट के बाद इसकी सूचना चकाई थाना को दूरभाष पर स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जिसके बाद चकाई थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार त्वरित घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की।चकाई पुलिस द्वारा अगल-बगल के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। घटना के सबंध में चकाई थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैl घटना से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है अगल-बगल के सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा हैं।
Posted inBihar