बिते रविवार को देर संध्या कर्मा पंचायत अंतर्गत डोमय गांव के दो घरों में अचानक आग लग गई, जिसके कारण घर में रखे सभी दस्तावेज सहित दर्जनों मवेशी दो मोटरसाइकिल एक साइकिल महिलाओं के गहने वर्षों के पड़े अनाज और नगद राशि जलकर राख हो गए, घटना की जानकारी प्राप्त होते ही नव युवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़ ने तत्काल राजस्व अधिकारी से संपर्क कर पंचायत कर्मचारी मोहित कुमार के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए अपने स्तर से सहयोग प्रदान किए,इधर गौरव सिंह राठौड़ ने कहा कि लाखों लाख रुपए का क्षति हुआ है जिसे जल्द सरकार द्वारा मुआवजा के रूप में भरपाई की जानी चाहिए, पंचायत कर्मचारी मोहित कुमार ने बताया कि जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर मुआवजा की राशि निर्गत की जाएगी, जिला परिषद सदस्य धर्मदेव यादव पूर्व समिति मनोज यादव लगातार पीड़ित परिवार से संपर्क बनाए हुए हैं,वही दुसरी तरफ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू यादव द्वारा हर संभव पीड़ित परिवार को लाभ पहुंचा रहें हैं।
Posted inBihar